हालात

प्लेन क्रैश से देश गम में डूबा और ओडिशा की BJP सरकार जश्न मना रही है, यह जनता का अपमान हैः कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि जनता परेशान है, किसानों को लूटा जा रहा है, राज्य में बेरोजगारी है, अस्पताल नहीं है। ऐसे समय में सरकार को उत्सव मनाने का कोई हक नहीं है। यह राज्य की जनता के साथ मजाक है और उनका अपमान है।

प्लेन क्रैश से देश गम में डूबा और ओडिशा की BJP सरकार जश्न मना रही है, यह जनता का अपमान हैः कांग्रेस
प्लेन क्रैश से देश गम में डूबा और ओडिशा की BJP सरकार जश्न मना रही है, यह जनता का अपमान हैः कांग्रेस फोटोः वीडियोग्रैब

कांग्रेस ने सोमवार को दावा कि ओडिशा की बीजेपी सरकार पिछले एक वर्ष में अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है और ऐसे में उत्सव मनाया जाना राज्य की जनता का अपमान है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने अहमदाबाद विमान हादसे का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश गम में डूबा है और ओडिशा में बीजेपी सरकार 12 जून से 20 जून तक उत्सव मना रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी इस उत्सव का समापन करने आएंगे।’’

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भले ही उत्सव मना रही है, लेकिन उसने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। दास ने दावा किया, ‘‘ओडिशा में स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात बदतर हैं। राज्य के लगभग सभी जिलों में बहुत सारे पद खाली पड़े हैं। 12,000 की आबादी पर एक डॉक्टर भी नहीं है। राज्य के कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड खारिज हो रहे हैं। जनता को मजबूरी में निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है।’’

Published: undefined

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा, ‘‘जनता परेशान है, किसानों को लूटा जा रहा है, राज्य में बेरोजगारी है, अस्पताल नहीं है। ऐसे समय में सरकार को उत्सव मनाने का कोई हक नहीं है। यह राज्य की जनता के साथ मजाक है और उनका अपमान है।’’

Published: undefined

कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने दावा किया कि राज्य (ओडिशा) में बीजेपी ने भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति का वादा किया था, लेकिन पिछले एक साल में भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखा है। ओडिशा में पिछले साल बीजेपी की सरकार बनी थी और दो दशक से अधिक समय बाद नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल सरकार सत्ता से बाहर हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined