हालात

जमशेदपुर के कस्तूरबा विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 69 छात्राएं संक्रमित पाई गईं, स्वास्थ्य विभाग मेंं मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आवश्यक निगरानी के आदेश दिए हैं। पिछले डेढ़ साल में यह पहली बार है, जब राज्य में किसी एक ही परिसर में इतनी बड़ी तादाद में कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जमशेदपुर के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गईं
जमशेदपुर के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गईं फोटोः सोशल मीडिया

झारखंड में जमशेदपुर के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्कूल की 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। सभी छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है। पिछले डेढ़ वर्षों में यह पहली बार है, जब राज्य में किसी एक ही परिसर में इतनी बड़ी तादाद में कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

Published: undefined

चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार मुर्मू ने कहा कि विद्यालय की वार्डेन द्वारा कई छात्राओं को सर्दी-खांसी होने की सूचना दी गई थी। सोमवार को एक मेडिकल टीम ने विद्यालय पहुंचकर 210 छात्राओं की जांच की, जिनमें 43 छात्राएं पॉजिटिव पायी गयीं। मंगलवार को टीम ने बाकी छात्राओं की भी जांच की। इनमें से 23 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

Published: undefined

इसके बाद जिला प्रशासन के आला अफसरों को भी इसकी सूचना दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आवश्यक निगरानी के आदेश दिए हैं। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि जिन छात्राओं को कोविड संक्रमित पाया गया है, उनके इलाज में किसी तरह की उदासीनता न बरती जाए।

पूरे राज्य की बात करें तो राज्य में कोविड19 संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। कोविड के एक्टिव मामले साढ़े तीन से ज्यादा पहुंच गए हैं। चाकुलिया स्थित कस्तूरबा स्कूल में मिले केसेज को छोड़कर पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रांची में हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है।

Published: undefined

राज्य में बीते 6 मार्च तक कोविड का एक भी केस नहीं था। सात मार्च को तीन केस सामने आए थे। इसके बाद से एक्टिव केस में लगातार इजाफा हुआ है। अब राज्य के 24 में से 19 जिलों में कोविड के एक्टिव मरीज हैं। पांच जिलों में एक भी मरीज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी मरीजों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ रही हो। फिर भी ध्यान रखने और बचाव की जरूरत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?