हालात

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहला पूर्वोत्तर, मिजोरम में इमारतों को पहुंचा नुकसान, कई जगह आईं दरारें

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि म्यांमार से सटे पूर्वी मिजोरम के चम्फाई क्षेत्र और अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह 4.10 बजे भूकंप के झटके आए। भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले रविवार दोपहर और गुरुवार की रात को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

मिजोरम और आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में सोमवार की अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि 12 घंटे में दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई, लेकिन झटकों से कई घरों, इमारतों, चर्च और कम्युनिटी हॉल में दरारें पड़ गई हैं। पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहात होने की खबर नहीं है।

Published: undefined

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि म्यांमार से सटे पूर्वी मिजोरम के चम्फाई क्षेत्र और अन्य हिस्सों में सोमवार अल सुबह 4.10 बजे भूकंप के झटके आए। भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई पर था। मिजोरम में रिक्टर पैमाने पर 5.1 और 5 की तीव्रता के भूकंप के झटके क्रमश: रविवार दोपहर (4.16 बजे) और गुरुवार की रात को भी महसूस किए गए थे। मिजोरम पुलिस ने कहा कि चम्फाई जिले में पूर्वी तुईपुई विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

Published: undefined

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "स्थानीय लोगों ने बताया कि आधे घंटे के बाद एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 20 से अधिक घरों, इमारतों, चर्च और कम्युनिटी हॉल में झटके के बाद दरारें पड़ गईं।" स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार की सुबह का भूकंप हाल के दिनों में मिजोरम में आया सबसे जोरदार भूकंप मालूम पड़ता है।

Published: undefined

आईएमडी अधिकारी ने कहा कि नागालैंड के कई हिस्सों में भी सोमवार दोपहर 12.40 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.8 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 6.6 किलोमीटर की गहराई पर था। नागालैंड में कोई नुकसान होने या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों का संसद भवन पर कब्जा, लगाई आग

  • ,
  • लालू यादव परिवार संग गया पहुंचे, पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए किया पिंडदान

  • ,
  • संजय कपूर की वसीयत पर विवाद! दिल्ली कोर्ट पहुंचे करिश्मा कपूर और बच्चे, 30,000 करोड़ी प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा

  • ,
  • नेपाल में बढ़ते हिंसा के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया-राहुल-प्रियंका, खड़गे, राजनाथ सिंह और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट