केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची की संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को लेह में हिंसा हुई। हिंसक प्रदर्शन के दौरान दौरान चार लोगों की जान चली गई और करीब 80 लोग घायल हो गए। सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में छात्र सड़कों पर उतरे थे।
Published: undefined
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का सहारा लिया। खबरों में कहा गया कि इस दौरान बीजेपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और यूटी प्रशासन की उनकी मांगों को पूरी न करने की आलोचना करते हुए बंद बुलाया था।
Published: undefined
हिंसक प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सार्वजनिक सभाओं पर भी प्रतिबंध है।
Published: undefined
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन निजी कार्यालयों और घरों में आग लगाने की कोशिश, पथराव और भड़काऊ टिप्पणियां लद्दाख की परंपरा नहीं हैं।"
Published: undefined
प्रदर्शनकारियों ने चार मुख्य मांगें रखीं हैं।
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।
संविधान की छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा मिले।
कारगिल और लेह अलग-अलग लोकसभा सीटें हों।
सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए।
Published: undefined
केंद्र सरकार ने सोनम वांगचुक को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। गृह मंत्रालय का आरोप है कि उनके उत्तेजक बयानों ने प्रदर्शनकारियों को भड़काया।
'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया कि सोनम वांगचुक द्वारा नेपाल जेन-जेड प्रदर्शनों का उल्लेख भीड़ को भड़काने का कारण बना।
सरकार ने कहा कि वांगचुक के भाषणों ने भीड़ को प्रेरित किया, जिससे राजनीतिक कार्यालयों और बीजेपी कार्यालय पर हमले हुए।
Published: undefined
मौजूदा हिंसा के मद्देनजर सोनम वांगचुक ने 15 दिन की भूख हड़ताल को खत्म कर दिया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और सरकार से बातचीत की मांग की।
Published: undefined
केंद्र सरकार ने मसले को हल करने की कोशिश शुरू कर दी है। लद्दाख और केंद्र नेतृत्वों के बीच 6 अक्टूबर को एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: लेह में पुलिस से झड़प में चार लोगों की मौत, कई घायल, हिंसा के बाद सोनम वांगचुक ने हड़ताल वापस ली
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined