हालात

चक्रवात फेंगल का पुडुचेरी में दिखने लगा असर, कई जगहों पर बारिश, अलर्ट जारी, लोगों को घरों में रहने की सलाह

फेंगल चक्रवात के चलते उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और सुदूर क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं चक्रवात फेंगल के प्रभाव से कई तटीय क्षेत्रों में समुद्र में हाई टाइड देखी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात फेंगल आज पुडुचेरी के पास दस्तक दे सकता है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को दी। चक्रवाती तूफान फेंगल के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।

Published: undefined

विभाग ने बताया कि इस चक्रवात के चलते उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और सुदूर क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं चक्रवात फेंगल के प्रभाव से कई तटीय क्षेत्रों में समुद्र में हाई टाइड देखी गई। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जिसके कारण नावें किनारे पर खड़ी हैं।

Published: undefined

वहीं तमिलनाडु सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो शनिवार को घरों के अंदर ही रहें और इस दिन शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जबकि आइटी कंपनियों से कहा गया है कि वे कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम करवाएं। वहीं शनिवार दोपहर को सार्वजनिक परिवहन को निरस्त कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined