दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीव्र राजनीतिक संघर्ष जारी है। 'आप' ने BJP पर आरोप लगाया है कि BJP के गुंडों ने रिठाला से 'आप' विधायक महेंद्र गोयल पर जानलेवा हमला किया। इस हमले के बाद महेंद्र गोयल बेहोश हो गए और उन्हें उपचार के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग आम आदमी पार्टी का पटका पहनकर आए थे और उन्होंने यह हमला किया।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार, 1 फरवरी को सुबह 11:15 बजे के करीब हुई। बताया गया है कि महेंद्र गोयल रिठाला इलाके में अपनी चुनावी रैली के दौरान गुंडों के हमले का शिकार हो गए। घटना के बाद पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की। 'आप' सांसद संजय सिंह ने इस हमले को लेकर BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "दिल्ली में BJP बुरी तरह हार रही है और बौखलाहट में मारपीट पर उतर आई है। रिठाला से महेंद्र गोयल पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया। चुनाव आयोग कहां सो रहा है?"
Published: undefined
दरअसल, महेंद्र गोयल का नाम अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट के मामले में भी सामने आया था। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में उन्हें नोटिस भी भेजा था। इस हमले के बाद 'आप' ने BJP पर आरोप लगाया कि वह चुनाव में हार से बौखला कर अब हिंसक तरीकों का सहारा ले रही है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं और राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। 'आप' का दावा है कि दिल्ली की जनता BJP की गुंडागर्दी को देख रही है और 5 फरवरी को उन्हें असली जवाब देगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined