हालात

इस राज्य के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया, मई में बढ़कर आएगा वेतन

राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो अब तक 17 प्रतिशत था, वेतन वृद्धि के बाद मूल वेतन के 22 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) की दरों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। आपको बता दें, राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो अब तक 17 प्रतिशत था, वेतन वृद्धि के बाद मूल वेतन के 22 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

राज्य सरकार के फैसले की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर बताया, “कर्मचारियों के हित में आज एक बड़ा फैसला लिया गया। मैं सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करता हूं। नई दर 1 मई से लागू होगी, ”भूपेश बघेल ने हिंदी में ट्वीट किया। इस घोषणा से 4 लाख सरकारी कर्मचारी और 1।25 लाख पेंशनभोगियों के फायदा मिलेगा।

Published: undefined

छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले साल सितंबर में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इससे पहले डीए की दर 12 फीसदी थी, जिसे बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined