हालात

जातिगत जनगणना करवाने का फैसला सत्य और न्याय की जीत, मोदी सरकार को झुकना ही पड़ाः अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि जब मोदी सरकार और बीजेपी के नेता सदन और सदन के बाहर सभी जगह जातिगत जनगणना का विरोध कर रहे थे तब राहुल गांधी इसके समर्थन में अडिग खड़े थे। सरकार को झुकना पड़ा। आखिर सत्य और न्याय की जीत हुई।

जातिगत जनगणना करवाने का फैसला सत्य और न्याय की जीत, मोदी सरकार को झुकना ही पड़ाः अशोक गहलोत
जातिगत जनगणना करवाने का फैसला सत्य और न्याय की जीत, मोदी सरकार को झुकना ही पड़ाः अशोक गहलोत फोटोः सोशल मीडिया

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना करवाने के केंद्र सरकार के फैसले को सत्य और न्याय की जीत बताते हुए गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दिखाया कि सच की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है।

Published: undefined

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, “हमारे नेता राहुल गांधी ने दिखाया, सच की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है। जब मोदी सरकार और बीजेपी के नेता सदन और (सदन के) बाहर सभी जगह जातिगत जनगणना का विरोध कर रहे थे तब राहुल गांधी इसके समर्थन में अडिग खड़े थे। सरकार को झुकना पड़ा। आखिर सत्य और न्याय की जीत हुई।”

Published: undefined

इससे पहले बुधवार को भी अशोक गहलोत ने कहा था कि केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि जनगणना किस तारीख से शुरू होगी, इसमें कितना वक्त लगेगा और उसके बाद क्या कदम उठाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़े फैसले के तहत घोषणा की कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को ‘पारदर्शी’ तरीके से शामिल किया जाएगा।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी दावा किया कि कांग्रेस के दबाव की वजह से केंद्र सरकार देश में जाति-जनगणना कराने के लिए मजबूर हो गई। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी केवल निर्णय की घोषणा की है। हम राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। यह हमारी निरंतर मांग थी जिसने सरकार को इसे स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। भले ही उन्होंने आधे-अधूरे मन से इसे स्वीकार किया, लेकिन आखिरकार करना ही पड़ा।

Published: undefined

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी श्रेय लेने की होड़ में शामिल नहीं होती है। हमारे लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पारित प्रस्ताव सबसे महत्वपूर्ण है जो 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में पारित किया गया था। हमारे नेता संसद के अंदर और बाहर जाति-जनगणना कराने को लेकर आवाज उठाते रहे। केंद्र सरकार को जाति-जनगणना कराने के लिए फैसला लेना पड़ा। यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की जीत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined