हालात

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई

शाहीन बाग में धारा 144 लागू करने पर ज्वाइंट कमीश्नर डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियातन सारे इंतजाम किए गए हैं, जिले के आला अफसर और सीआरपीएफ की बाहरी फोर्स और दिल्ली पुलिस भी हमारे पास है। कोशिश है कि शांति बनी रहे और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। शाहीन बाग में पुलिस की ओर से एक सूचना चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है, “आप सभी को सूचित किया जाता है कि यहां धारा 144 लागू है। इस क्षेत्र में जमा होना या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।”

Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST

शाहीन बाग में धारा 144 लागू करने पर ज्वाइंट कमीश्नर डीसी श्रीवास्तव ने कहा, “एहतियातन सारे इंतजाम किए गए हैं, जिले के आला अफसर और सीआरपीएफ की बाहरी फोर्स और दिल्ली पुलिस भी हमारे पास है। हमारी कोशिश है कि शांति बनी रहे और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।”

Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST

शाहीन बाग में सुरक्षा कड़ी करने पर डीसीपी आरपी मीणा ने कहा, “सोशल मीडिया पर 1 मार्च को शाहीन बाग की तरफ प्रोटेस्ट मार्च निकालने के काफी मैसेज वायरल हुए थे। हमने अमन कमेटी और लोकल नेताओं से बात की। सभी ने एकमत होकर प्रदर्शन रद्द किया। एहतियात के तौर पर हम यहां मौजूद हैं।”

Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST

शाहीन बाग में ढाई महीने से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। उनकी मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार सीएए को वापस ले। शाहीन बाग के प्रदर्शनस्थल और नागरिकता संशोधन कानून का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Mar 2020, 11:01 AM IST

  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार