कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाईप्रोफाइल सीट कालकाजी से अपने उम्मीदवार का आज ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने इस सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अपनी महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कालकाजी से अलका लांबा के नाम को स्वीकृति प्रदान की।
Published: undefined
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने 1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। वह लंबे समय तक एनएसयूआई में रहीं। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और आप के टिकट पर वह 2015 में चांदनी चौक से विधायक बनी थीं। हालांकि, कुछ ही दिनोंं बाद उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली थी।
Published: undefined
मुख्यमंत्री आतिशी वर्तमान में कालकाजी से विधायक हैं और एक बार फिर से वह इसी सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, भातीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं।
Published: undefined
वहीं कांग्रेस अब तक कुल 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। उसने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। इसी तरह, कांग्रेस ने जंगपुरा सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने होने की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined