दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा विवादों में घिर गए हैं। बुधवार सुबह नामांकन से पहले उन्हें वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटते हुए देखा गया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ जांच शुरू करते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इससे पहले आप ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर प्रवेश वर्मा पर लोगों को जूते बांटने के आरोप लगाए थे।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने घटना को लेकर मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को एक पत्र लिखा है। निर्वाचन अधिकारी ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को लिखे पत्र में वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांटने के आरोप लगे हैं। ऐसे में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया जाता है।
Published: undefined
दरअसल, प्रवेश वर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और इस पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। अन्य दलों के नेताओं ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया और प्रवेश वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आप ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर प्रवेश वर्मा पर लोगों को जूते बांटने के आरोप लगाए थे
Published: undefined
बता दें कि प्रवेश वर्मा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की सबसे हॉट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नई दिल्ली हाई प्रोफाइल सीट है क्योंकि यहां से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का सामना दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा दिवंगत पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित जीत की हैट्रिक लगाने वाली पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। साल 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined