हालात

दिल्ली चुनाव: संदीप दीक्षित बोले- केजरीवाल ने अगर जनता से सच बोला होगा, तो डिबेट के लिए जंतर-मंतर आएंगे

अरविंद केजरीवाल को 'बहस की चुनौती' को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि केजरीवाल के अंदर सच बोलने की हिम्मत है या नहीं। इतने दिनों तक उन्होंने जो कुछ कहा है अगर उसमें सच्चाई होगी, तो वो आएंगे। अगर सच्चाई नहीं होगी तो वो नहीं आएंगे, क्योंकि उनको पता है कि झूठ पकड़ा जाएगा।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर जंतर मंतर पर डिबेट की चुनौती दी है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल ने जो कुछ बोला है, वो सच होगा तो डिबेट के लिए आएंगे और अगर झूठ हुआ तो वो नहीं आएंगे।

अरविंद केजरीवाल को 'बहस की चुनौती' को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि केजरीवाल के अंदर सच बोलने की हिम्मत है या नहीं। इतने दिनों तक उन्होंने जो कुछ कहा है अगर उसमें सच्चाई होगी, तो वो आएंगे। अगर सच्चाई नहीं होगी तो वो नहीं आएंगे, क्योंकि उनको पता है कि झूठ पकड़ा जाएगा।"

'आप' के हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने के आरोप पर संदीप दीक्षित ने कहा, "हम यह नहीं कह रहे कि वो झूठ बोल रहे हैं। लेकिन उन्होंने हरियाणा सरकार को अपराधी बताया। उन पर नरसंहार करने का आरोप लगाया। नरसंहार शब्द छोटा नहीं होता है। अब उनको इसका सबूत देना है। उनकी जल बोर्ड कहती है कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है। 'आप' ने कहा कि दिल्ली को पानी इसलिए नहीं दे पा रहा क्योंकि जल बोर्ड के लोग पानी से जहर हटा रहे हैं। अगर ऐसी बात है तो जल बोर्ड को तो इसकी जानकारी होनी चाहिए। जल बोर्ड को पता होना चाहिए कि उनके इंजीनियर क्या कह रहे हैं। उनको सबूत देना चाहिए, इससे भागना नहीं चाहिए।"

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। तीनों ही जीत का दावा कर रहे हैं और जानकार इन चेहरों की मौजूदगी की वजह से मुकाबले को त्रिकोणीय बता रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined