हालात

दिल्ली आबकारी नीति मामला: सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा से भी होगी पूछताछ, ED आज दोनों को बैठ सकती है आमने-सामने

ईडी ने पहले अदालत को बताया था कि पूछताछ के दौरान पूर्व सचिव सी. अरविंद, आबकारी सचिव अरावा गोपी कृष्णा और संजय गोयल का आमना-सामना कराया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक (पीए) देवेंद्र शर्मा के दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होने की शनिवार को संभावना है। ऐसी संभावनाएं भी हैं कि देवेंद्र शर्मा का सामना सिसोदिया से हो सकता है। ईडी ने उन्हें शुक्रवार को तलब किया था। ईडी को मामले में सिसोदिया की पांच दिन की और हिरासत मिल चुकी है। ईडी ने पहले अदालत को बताया था कि पूछताछ के दौरान पूर्व सचिव सी. अरविंद, आबकारी सचिव अरावा गोपी कृष्णा और संजय गोयल का आमना-सामना कराया गया।

Published: undefined

ईडी ने सिसोदिया की और कस्टोडियल रिमांड मांगते हुए कहा कि सी. अरविंद से दोबारा आमना-सामना कराना है। उनके अलावा ईडी गवाह दिनेश अरोड़ा और आरोपी अमित अरोड़ा से भी पूछताछ करना चाहती है।

ईडी ने कहा है कि उसने भारी मात्रा में क्लाउड डेटा बरामद किया है, जिसकी वह जांच कर रहा है। इसके अलावा एजेंसी को उन सभी आरोपियों के मोबाइल फोन के बारे में भी जानकारी लेनी थी जो गायब हो गए थे।

ईडी ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट दाखिल की हैं - एक चार्जशीट और एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट। वह मामले में दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर करने के लिए तैयार है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined