हालात

LIVE: निर्भया के दोषियों को दी जाएगी फांसी, सुप्रीम कोर्ट से दोषियों की याचिका खारिज

दिल्ली गैंगरेप केस के सभी दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की उस याचिका को खारिज कर दी है, जिसमें फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया निर्भया के दोषियों को दी जाएगी फांसी, दोषियों की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत के बाद निर्भया के माता-पिता विक्ट्री साइन दिखाते हुए

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोगों के लिए सबक है: पीपी चौधरी, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री

निर्भया गैंगरेप केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कहा, “पूरे देश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उन लोगों को सबक मिलेगी जो इस तरह के अपराध को अंजाम देते हैं।”

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

जनता और मीडिया द्वारा बनाए गए दबाव में लिया गया फैसला: एपी सिंह, दोषियों के वकील

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा, “बच्चों (दोषियों) के साथ अन्याय हुआ है। राजनीतिक, जनता और मीडिया द्वारा बनाए गए दबाव की वजह से यह फैसला आया है।”

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

फैसले से न्यायपालिका में विश्वास बढ़ा: रोहन महाजन, पीड़ित पक्ष के वकील

निर्भया के परिजनों के तरफ से कोर्ट में पेश वकील रोहन महाजन ने कहा, “यह हमारे लिए विजयी क्षण है। हम फैसले से संतुष्ट हैं। केंद्र सरकार से हमारी यह अपील है कि वह आगे की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि हमें इंसाफ मिल सके।”

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया कि न्याय मिलने में देरी हो सकती है, लेकिन नाइंसाफी नहीं हो सकती।”

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

हमें यकीन था कि दोषियों की याचिका खारिज हो जाएगी: निर्भया के पिता

सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद निर्भया के पिता ने कहा, “हमें यकीन था कि दोषियों की याचिका खारिज हो जाएगी। अब आगे क्या? बेहतर यही होगा कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दे दी जाए।”

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

मीडिया से बात करते हुए निर्भया की मां ने कहा, “वे नाबालिग नहीं थे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने ऐसा अपराध किया। इस फैसले से कोर्ट में हमारा और विश्वास बढ़ा है। हमें इंसफा जरूर मिलेगा।”

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

निर्भया गैंगरेप केस के सभी दोषियों की फांसी की सजा बरकरार

दिल्ली गैंगरेप केस के सभी दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की उस याचिका को खारिज कर दी है, जिसमें फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: निर्भया केस: 16 दिसंबर 2012, जब उस काली रात भेड़ियों ने पार कर दी थीं हैवानियत की सारी हदें

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Jul 2018, 2:39 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: 'वक्फ करने के लिए 5 साल तक इस्लाम फॉलो करना जरूरी नहीं', SC का बड़ा फैसला, कई और धाराओं पर भी रोक

  • ,
  • राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पंजाब पहुंचे, गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका

  • ,
  • राहुल गांधी पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे, गुरुद्वारे में टेका मत्था, नवजोत कौर ने सरकार पर उठाए सवाल

  • ,
  • '130वें संवैधानिक संशोधन संबंधी विधेयक दुर्भावनापूर्ण, इसके पीछे असली खेल की मंशा', खड़गे का आरोप

  • ,
  • बिहार: तेजस्वी का CM नीतीश कुमार से सवाल, पूछा-यूट्यूबर की पिटाई करने वाले मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं?