हालात

दिल्ली में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, शीतलहर का सितम, 4 डिग्री नीचे गिरा पारा, AQI 400 के पार

प्रदूषण, स्मॉग, शीत लहर के बीच मंगलवार को कोहरा भी बढ़ने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार दो दिन के लिए दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में शीत चल सकती है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

दिल्ली वालों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक और ठंड ने जीना मुहाल किया है तो दूसरी ओर वायु प्रदूषण से लोगों को दिक्कत हो रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिसंबर में यह चौथी बार है जब न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग ने आगे शीतलहर का अनुमान जताया है।

Published: undefined

प्रदूषण, स्मॉग, शीत लहर के बीच मंगलवार को कोहरा भी बढ़ने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार दो दिन के लिए दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में शीत चल सकती है। इसके अलावा सुबह में स्माग के साथ मध्यम श्रेणी का कोहरा भी हो सकता है। मध्यम श्रेणी का कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच होती है।x

Published: undefined

दूसरी ओर दिल्ली रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदूषण में सुधार के संकेत नहीं हैं। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई बहुत खबरा श्रेणी में दर्ज किया गया है। रोहिणी और डिफेंस कॉलोनी में सुबह के समय एक्यूआई सबसे ज्यादा 355 दर्ज किया गया है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार शाम 4 बजे 379 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जो रविवार के 294 ('खराब' श्रेणी में) से बहुत ज्यादा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined