हालात

दिल्लीः हुमायूं के मकबरे के पास बड़ा हादसा, कमरे की छत और दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर घायल

डिविजनल फायर ऑफिसर मुकेश शर्मा ने बताया कि कुल 10 लोगों को बचाया गया। उनमें से नौ को ट्रॉमा सेंटर और एक को आरएमएल अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन पुरुषों और दो महिलाओं की मौत की खबर है। अग्निशमन अभियान अभी समाप्त हो गया है।

दिल्लीः हुमायूं के मकबरे के पास बड़ा हादसा, कमरे की छत और दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर घायल
दिल्लीः हुमायूं के मकबरे के पास बड़ा हादसा, कमरे की छत और दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर घायल फोटोः IANS

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं के मकबरे के पास बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार को मकबरे के पास पत्ते शाह दरगाह परिसर में एक कमरे की छत और दीवार का हिस्सा अचानक से गिर गया, जिसके मलबे में कई लोग दब गए। प्रशासन और लोगों ने मिलकर मलबे से 10 लोगों को निकालकर एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन पुरुष और 2 महिलाएं हैं।

Published: undefined

दिल्ली के डिविजनल फायर ऑफिसर मुकेश शर्मा ने बताया, "हमें दिल्ली अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष से दोपहर बाद सूचना मिली कि हुमायूं के मकबरे से सटी एक इमारत गिर गई है। तुरंत, हमारे चार वाहन, जिनमें 25 अग्निशमन कर्मी थे, मौके पर पहुँचे। कुल 10 लोगों को बचाया गया। उनमें से नौ को ट्रॉमा सेंटर और एक को आरएमएल अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन पुरुषों और दो महिलाओं की मौत की खबर है। अग्निशमन अभियान अभी समाप्त हुआ है।"

Published: undefined

दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने की घटना पर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी संजय जैन ने कहा, "10 लोगों को बचाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी भेजा गया। 10 लोगों में से एम्स ट्रॉमा सेंटर में पांच लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान पूरा हो गया है।"

Published: undefined

इससे पहले पुलिस ने बताया कि स्थानीय दिल्ली पुलिस को शाम 3.55 बजे घटना की जानकारी मिली। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बाद में एनडीआरएफ बचाव कार्य में शामिल हो गया। अभी तक कुल 10-12 लोगों को मलबे से निकाला गया है। उन्हें एंबुलेंस के जरिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया। अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है।

Published: undefined

16वीं सदी के मध्य में बना यह मकबरा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हुमायूं के मकबरे के पीछे दोपहर करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। दीवार गिरने की आवाज आते ही हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रशासन को फोन किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद की और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में निजामुद्दीन दरगाह का एक हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है। हमारी पार्षद सारिका चौधरी मौके पर हैं और हर संभव मदद की कोशिश कर रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined