हालात

दिल्ली: वायु गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर, धुंध के चलते दर्जनों विमान डायवर्ट, नोएडा में 5 नवंबर तक स्कूल बंद

दिल्ली में धुंध की वजह से विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, दृश्यता कम होने के कारण 37 उड़ानों को आज सुबह 9 से 1 बजे के बीच जयपुर, अमृतसर और लखनऊ समेत अन्य स्थानों पर डायवर्ट किया गया।

फोटो: सोश मीडिया
फोटो: सोश मीडिया 

दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। शनिवार शाम थोड़ी राहत के बाद 625 के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते वापस से शहर में 'गंभीर प्लस श्रेणी' बरकरार है। हलांकि, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को इसमें कुछ राहत मिलने की संभावना है परंतु प्रदूषकों (पोल्यूटेंट) के चलते दृश्यता पर असर पड़ रहा है।

हल्की बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के 400 के स्तर से नीचे गिर जाने के चलते शनिवार को कुछ राहत मिली थी। यदि हालात ऐसे ही रहे तो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गैर-आवश्यक ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है।

Published: undefined

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हफ्तों पहले वाहनों को लेकर ऑड-ईवन स्कीम की घोषणा की थी, सोमवार से वह दिल्ली में लागू होगी। इसे लागू करने का समय अब खतरनाक हवा की गुणवत्ता के चलते उपयुक्त हो गया है।

सफर इंडिया के अनुसार, खतरनाक स्तर का प्रभाव डालते हुए पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर क्रमश: 648 और 475 की गंभीर श्रेणी में रहा। एयर क्वालिटी इंडेक्स के यह स्तर सभी के लिए हानिकारक हैं, जिसके चलते लोगों को एडवाइजरी जारी कर के बाहरी गतिविधि से बचने के लिए कहा गया है।

Published: undefined

विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, “दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण 37 उड़ानों को आज सुबह 9 से 1 बजे के बीच जयपुर, अमृतसर और लखनऊ समेत अन्य स्थानों पर डायवर्ट किया गया। अब तक, दृश्यता में सुधार हुआ है।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा “सभी वैज्ञानिक और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि पराली जालाने से प्रदूषण दिल्ली में आ रहा है, जिसके कारण हर जगह प्रदूषण है। हम किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते हैं। इस स्तर पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी सरकारों को एक साथ आना चाहिए और इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए।”

Published: undefined

इस बीच, नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट ब्रजेश नारायण सिंह ने 5 नवंबर तक दो दिनों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने पहले सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा के बाद 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

  • ,
  • वोटिंग आंकड़ा बढ़ने पर TMC ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत तत्काल मुहैया कराने की मांग की

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप : कोलकाता पुलिस शिकायत की सामग्री की कर रही जांच

  • ,
  • अर्थजगतः मस्क ने बफेट को टेस्ला में निवेश का दिया न्यौता और ट्विटर के संस्थापक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड

  • ,
  • 'मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे', राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र