
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के साथ लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गुरुवार सुबह सिर्फ गलन भरी ठंड लेकर नहीं आई, बल्कि हवा में तैरते धुंध, स्मॉग और नमी ने मिलकर मौसम को और भी भारी बना दिया। 11 दिसंबर की सुबह लोगों ने सड़कों पर उतरते ही महसूस किया कि तापमान तेजी से गिर रहा है और कोहरा की भी मार शुरू हो गई है। हवा की रफ्तार पहले जरूर बढ़ी है, जिससे प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन दृश्यता कई जगहों पर अभी भी काफी कम बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में सुबह की ठंड और घना कोहरा दोनों मिलकर राजधानी के मौसम को और सख्त बना सकते हैं।
Published: undefined
गुरुवार को दिल्ली-NCR में तड़के हल्का कोहरा दिखाई दिया। हवा में ठंडक ज्यादा थी। लगातार गिरते तापमान ने सुबह-सुबह ठिठुरन बढ़ा दी। IMD के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 23–25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7–9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 5–10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है, जिसके कारण गलन और तेज महसूस हो रही है।
Published: undefined
दिल्ली के नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंटर और शाहदरा हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धुंध की एक पतली परत देखी गई, जिससे वाहनों को धीमी रफ्तार में चलना पड़ा।
इंडिया गेट, ITO, कर्तव्य पथ और आनंद विहार जैसे क्षेत्रों में स्मॉग और कोहरा दोनों होने से दृश्यता काफी कम दिखाई दी।
Published: undefined
हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु प्रदूषण में सुबह हल्का सुधार दर्ज किया गया, लेकिन संपूर्ण स्थिति अभी भी ‘खराब’ श्रेणी से बाहर नहीं आई। CPCB के सुबह 6 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 300 के ऊपर रहा।
Published: undefined
जहांगिरपुरी – 338
विवेक विहार – 317
वजीरपुर – 320
चांदनी चौक – 305
आरके पुरम – 308
पंजाबी बाग – 302
इन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता साफ तौर पर बेहद कमजोर स्थिति दर्शा रही है। इसके मुकाबले IIT दिल्ली क्षेत्र की हवा थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI लगभग 210 दर्ज हुआ।
Published: undefined
IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों में मौसम और भी कठोर हो सकता है।
12 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का कोहरा बना रहेगा।
13 और 14 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छा सकते हैं और सुबह मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा।
15 और 16 दिसंबर को मौसम दोबारा साफ होने की उम्मीद है, लेकिन सुबह का कोहरा बना रह सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री की और गिरावट संभव है। इसके बाद मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ठंड का असर पूरी तरह बना रहेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined