हालात

दिल्ली-NCR में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, कई राज्यों में कोल्ड वेव की चेतावनी, गौतम बुद्ध नगर में स्कूल किए गए बंद

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है। IMD ने शीतलहर की चेतावनी दी है और घने कोहरे के चलते गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद किए गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस साल का पहला ठंडा दिन दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली। तापमान गिरने के साथ ठंड और ज्यादा चुभने लगी है और मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि बुधवार को भी हालात में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Published: undefined

कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड और सिक्किम के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है।

Published: undefined

झारखंड में येलो अलर्ट

उत्तरी और हिमालयी राज्यों के साथ-साथ पूर्वी भारत में भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और चतरा जिलों में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में तापमान इस सीजन के नए निचले स्तर तक पहुंच गया है।

Published: undefined

असम में कोहरा और ठंडी सुबह

असम में भी कोल्ड वेव का असर दिख रहा है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे ठंड बनी रहने की संभावना है।

Published: undefined

घने कोहरे के चलते नोएडा में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अधिकारियों के अनुसार, 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी CBSE, ICSE, IB, उत्तर प्रदेश बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में साफ कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और सभी स्कूलों को इसका सख्ती से पालन करना होगा।

Published: undefined

दिल्ली में तापमान का हाल

मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार,

  • बुधवार और गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

  • शुक्रवार और शनिवार को 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि 10 जनवरी तक सुबह के शुरुआती घंटों में कोहरा या धुंध छाई रह सकती है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है।

Published: undefined

सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। खास तौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव के उपाय करने को कहा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined