
नए साल से पहले देश की राजधानी दिल्ली और NCR में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। ऊपर से घने कोहरे की भी मार शुरू हो गई है। बुधवार सुबह (31 दिसंबर 2025) पूरे दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाई रही, जिसने जनजीवन की रफ्तार थाम दी। कई इलाकों में दृश्यता इतनी कम रही कि सड़क पर चलना भी जोखिम भरा हो गया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम समेत आसपास के इलाकों से सामने आई तस्वीरों में सड़कों पर घनी धुंध साफ नजर आई, मानो पूरा इलाका धुएं और कोहरे के बीच कैद हो गया हो।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे। राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में न सिर्फ कोहरा बल्कि तेज ठंडी हवाएं और ठिठुरन भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। शाम से लेकर सुबह तक ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है, जिससे सामान्य दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
Published: undefined
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए घने कोहरे और बर्फीली हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि फिलहाल शीतलहर की औपचारिक चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन मौसम के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। 31 दिसंबर को पूरे क्षेत्र में ठंड, कोहरा और ठंडी हवाओं का असर देखा गया, जिसका सीधा प्रभाव यात्रा, कामकाज और स्वास्थ्य पर पड़ा है।
Published: undefined
घने कोहरे का सबसे बड़ा असर हवाई सेवाओं और रेल यातायात पर देखने को मिला है। कई ट्रेनें और उड़ानें लेट चल रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों में देरी या बदलाव हो सकता है। एयरलाइन ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत के मुताबिक, उड़ानों के संचालन में बदलाव किए जा रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। वहीं, एयर इंडिया ने कुछ सुबह की उड़ानों को पहले ही रद्द करने की जानकारी दी है, ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार न करना पड़े।
Published: undefined
कोहरे का असर हिंडन एयरपोर्ट पर भी साफ दिखाई दिया। यहां उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है और यात्रियों को रीबुकिंग या रिफंड जैसे विकल्प अपनाने की सलाह दी गई है। लगातार बदलते मौसम के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
कोहरे और ठंड के बीच बुधवार सुबह दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब हो गई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 383 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अनुमान जताया है कि दिन के दौरान हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।
सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है। अलीपुर में AQI 327, आनंद विहार में 452, अशोक विहार में 411, आया नगर में 321, बवाना में 307, बुराड़ी में 352 और चांदनी चौक इलाके में 420 दर्ज किया गया।
इसके अलावा डीटीयू क्षेत्र में 375, द्वारका सेक्टर-8 में 414, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 इलाके में 334, आईटीओ में 426, जहांगीरपुरी में 423, लोधी रोड में 321, मुंडका में 399, नजफगढ़ में 331, नरेला में 366, पंजाबी बाग में 430, आरकेपुरम में 412, रोहिणी में 426, सोनिया विहार में 382, विवेक विहार में 441 और वजीरपुर में 436 AQI रिकॉर्ड किया गया है।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 1 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। इससे प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आने की संभावना है, लेकिन इसके साथ ही ठंड और बढ़ेगी। 2 जनवरी से 5 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान अच्छी बर्फबारी की संभावना है। नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। 3 जनवरी के बाद शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined