देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार जारी है। ऊपर से कोहरे की मार भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ठंड के साथ कोहरा और बढ़ेगा।
दिल्ली में एक बार फिर घना कोहरा दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली मौसम केंद्र ने 28 और 29 नवंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Published: undefined
वहीं, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है। तापमान 10 से 26 डिग्री तक रहने की संभावना है। आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने का अनुमान है। अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी के करीब पहुंच गई। सीपीसीबी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को सुबह 9 बजे यह 343 दर्ज किया गया था।
राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 17 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। दिल्ली में बुधवार को वसंत विहार, मयूर विहार और गाजीपुर में सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined