हालात

फिर जहरीली हो चुकी है दिल्ली-NCR की हवा! 400 पार पहुंचा AQI, ठिठुरन भी बढ़ी

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली और नोएडा में GRAP-4 की पाबंदियां हटते ही वायु प्रदूषण ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया है। राजधानी की हवा दोबारा बेहद खराब और जहरीली हो चुकी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

आज आनंद विहार में AQI 410, बवाना में 404, जहांगीरपुरी में 417, नरेला में 413, रोहिणी में 409, विवेक विहार में 424 और वजीरपुर में 397 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार (392), चांदनी चौक (382), ITO (379), ओखला, मुंडका और पटपड़गंज (375) में भी हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। हाल के दिनों में AQI बढ़ने के चलते GRAP-4 लागू किया गया था, लेकिन अब हवा की रफ्तार थमने से प्रदूषक कण दोबारा वातावरण में जमा हो गए हैं।

Published: undefined

दूसरी ओर, दिल्ली-NCR के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घना कोहरा और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी का तापमान फिर से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सफदरजंग सबसे ठंडा इलाका रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR में घना कोहरा और शीतलहर का असर और तेज हो सकता है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी भारत के ऊपर ऊंचाई पर तेज पश्चिमी जेट स्ट्रीम सक्रिय है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल सक्रिय है, जबकि दूसरा 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

Published: undefined

पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 और 31 दिसंबर 2025 तथा 1 जनवरी 2026 को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 28 से 30 दिसंबर के बीच मौसम साफ रह सकता है। अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिसके बाद सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है, इसके बाद इसमें धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रह सकता है। ऐसे में विभाग ने लोगों को प्रदूषण और ठंड दोनों से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined