भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'छात्रों के लिए न्याय' और शिक्षा प्रणाली को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलि्स ने हिरासत में लिया। य़े प्रदर्शन एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में किया गया।
Published: undefined
वहीं कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में छात्रों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। शिक्षा बजट में कटौती, न के बराबर भर्तियां, आरक्षण के नाम पर धोखा, पेपर लीक और परीक्षा घोटालों से युवाओं का जीवन तबाह हो रहा है। कांग्रेस ने कहा कि आज दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर एनएसयूआई ने अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में मोदी सरकार की इन छात्र विरोधी नीतियों और नीयत का पुरजोर विरोध किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined