हालात

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED बनाने वाले पार्ट्स बरामद

पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स भी बरामद किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स भी बरामद किए हैं।

इससे पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और रांची पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस्लामिक स्टेट से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था।

Published: undefined

अधिकारियों के अनुसार, बोकारो निवासी मुख्य आरोपी अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया। वह इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक मॉड्यूल का हिस्सा था और दिल्ली पुलिस की एफआईआर में वांछित था। इसी कार्रवाई के दौरान एक अन्य संदिग्ध आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

खबरों के मुताबिक, इस अभियान में विभिन्न राज्यों से कम से कम आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और संयुक्त दल उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। शुरुआती जांच से यह सामने आया है कि दोनों आरोपी इस्लामिक स्टेट से प्रेरित नेटवर्क के अन्य सदस्यों के संपर्क में थे और भारत में आतंकी संगठन के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली गतिविधियों में शामिल थे।

Published: undefined

जानकारी के मुताबिक, दानिश कई महीनों से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। इसी बीच झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) और प्रवक्ता माइकल राज एस. ने बताया कि दिल्ली और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान रांची के एक हॉस्टल समेत कई स्थानों पर चलाया जा रहा है। आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined