हालात

दिल्ली: प्रदूषण में कमी के बाद हटाई गईं पाबंदियां, 9 नवंबर से दोबारा खुलेंगे प्राइमरी स्‍कूल, WFH का फैसला भी वापस

दिल्ली में प्रदूषण कम होने के बाद शहर में लगी तमाम पाबंदियों को हटा दिया गया है। गोपाल राय ने ऐलान किया है कि 9 नवंबर से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  

दिल्ली में प्रदूषण की कमी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने पाबंदियों को हटा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया है कि 9 नवंबर से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।

गोपाल राय ने कहा कि पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर 450 से ज्यादा पहुंच गया था। इसकी वजह से CAQM ने GRAP-4 के प्रतिबंध दिल्ली एनसीआर में लागू किए। इसके तहत ट्रकों की एंट्री पर बैन, प्राइमरी स्कूल बंद किये गए थे, दिल्ली में सरकारी दफ्तर में 50 फीसदी कर्मी वर्क फ्रॉम होम पर थे।

Published: undefined

ट्रकों पर लगा बैन भी हटा, वर्क फ्रॉम होम का फैसला भी वापस

  • मंत्री गोपाल राय ने और जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर लगा बैन भी हटा लिया गया है।

  • इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम वाला फैसला भी वापस ले लिया गया है। आज से ऑफिस में फुल कैपिसिटी के साथ काम हो रहा है।

  • छोटे मालवाहक ट्रकों को भी चलने की इजाजत होगी। वहीं BS 3 और BS 4 की पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों पर बैन जारी रहेगा।

  • गोपाल राय ने बताया कि इसी के साथ पर्यावरण बस सेवा भी शुरु की जाएगी। इसके अलावा CNG बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined