दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार को चेतावनी सीमा से ऊपर चला गया, जिसके बाद केंद्रीय जल आयोग ने शाम को बाढ़ की चेतावनी जारी की। मंगलवार रात 9 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 204.56 मीटर दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह 9 बजे यह 204.58 मीटर था।
Published: undefined
केंद्रीय जल आयोग ने आशंका जताई है कि जलस्तर बढ़कर 205.36 मीटर तक पहुंच सकता है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। नदी के तटबंधों के भीतर बसे लोगों को भी सतर्क कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
Published: undefined
केंद्रीय बाढ़ कक्ष के एक अधिकारी के अनुसार, वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से लगातार बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से जलस्तर बढ़ रहा है। अनुमान है कि स्तर में और वृद्धि हो सकती है, हालांकि आज देर शाम तक यह खतरे के निशान से नीचे ही रहने की संभावना है।
गौरतलब है कि दिल्ली के लिए चेतावनी स्तर 204.50 मीटर, खतरे का निशान 205.33 मीटर और निकासी की सीमा 206 मीटर तय है। आमतौर पर बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली तक पहुंचने में 48 से 50 घंटे का समय लेता है। ऊपरी इलाकों से आ रहा अतिरिक्त पानी भी राजधानी में जलस्तर बढ़ाने का कारण बन रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined