हालात

दिल्लीवासी सावधान! पहाड़ों पर रुकी बर्फबारी, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, शीतलहर भी करेगी परेशान

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 3.2 डिग्री सेल्सियस वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। इस वजह से इस सप्ताह शीत हवाएं रात के साथ-साथ दोपहर में भी ठिठुरन बढ़ाएगी।

Published: undefined

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 3.2 डिग्री सेल्सियस वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली का लोधी रोड इलाका तीन डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। वहीं, जफरपुर में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Published: undefined

स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर खत्म हो चुका है। उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली में जनवरी की सर्दी का एहसास कराने का तैयार हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में चार दिन तक पड़ोसी राज्यों के साथ साथ दिल्ली में भीषण शीतलहर चलेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined