हालात

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी 'गंभीर' श्रेणी में, कई इलाकों में AQI 450 के करीब, NCR में भी बिगड़े हालात

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में AQI 450 के करीब दर्ज किया गया है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सोमवार सुबह एक बार फिर राजधानी में घना स्मॉग छाया रहा और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 396 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है।

Published: undefined

तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन दिन यानी बुधवार तक दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा की रफ्तार धीमी होने और स्थानीय उत्सर्जन बढ़ने की वजह से प्रदूषण का स्तर काबू में आने के आसार नहीं हैं।

Published: undefined

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 450 के करीब

राजधानी के करीब सभी प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों पर आज सुबह हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर में दर्ज की गई। कुछ इलाकों में हालात सामान्य से कहीं ज्यादा खराब रहे:

  • जहांगीरपुरी- 452 (गंभीर प्लस)

  • गाजीपुर- 441 (गंभीर)

  • आनंद विहार- 441 (गंभीर)

  • अलीपुर- 412 (गंभीर)

  • बवाना- 437 (गंभीर)

  • बुराड़ी- 432 (गंभीर)

  • द्वारका सेक्टर-8 - 402 (गंभीर)

  • आईटीओ- 410 (गंभीर)

रविवार को दिल्ली का औसत AQI 391 था, लेकिन सोमवार को सुबह होते-होते हवा और खराब हो गई।

Published: undefined

एनसीआर में भी हालात नाजुक

दिल्ली से सटे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

  • नोएडा- AQI 413 (गंभीर)

  • ग्रेटर नोएडा- AQI 399 (बहुत खराब, गंभीर के करीब)

  • गाजियाबाद (वसुंधरा)- AQI 432 (गंभीर)

एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोग लगातार मास्क, एयर प्यूरीफायर और बाहर निकलने से बचाव को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

Published: undefined

विशेषज्ञों ने क्या कहा?

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मौसम की स्थिति, कम तापमान, धुंध, धीमी हवाएं और स्थानीय प्रदूषण मिलकर हवा को जहरीला बनाए हुए हैं। जब तक हवा की रफ्तार नहीं बढ़ती, AQI में सुधार की संभावना कम है।

Published: undefined