हालात

घने कोहरे और प्रदूषण की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कड़ाके की ठंड के बीच थमी सड़कों पर रफ्तार

बीती रात करीब 12 बजे से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को अपने आगोश में लेना शुरु कर दिया था। इसके साथ ही पारा गिरकर 6 डिग्री पर आ गया और कड़ाके की सर्दी शुरु हो गई। वहीं वायु गुणवत्ता यानी एक्यूआई भी खराब स्थिति में पहुंच गया।

Getty Images
Getty Images 

दिल्ली-एनसीआर में बीती देर रात से घने कोहरा छाया हुआ है। आज सुबह विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिसके चलते पूरे एनसीआर में सड़कों पर रफ्तार पर एक तरह से ब्रेक लग गया। असल में बीती रात करीब 12 बजे से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को अपने आगोश में लेना शुरु कर दिया था। इसके साथ ही पारा गिरकर 6 डिग्री पर आ गया और कड़ाके की सर्दी शुरु हो गई। वहीं वायु गुणवत्ता यानी एक्यूआई भी खराब स्थिति में पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, जबकि कुछ स्थानों पर यह पूरी तरह जीरो दर्ज की गई। कोहरे के कारण वाहन चालकों को पार्किंग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा।

Published: undefined

घने कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच एनसीआर में प्रदूषण का स्तर पर खतरनाक रूप ले रहा है। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पूरे नॉर्थ इंडिया के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग ने सलाह दी है कि लोग रात और सुबह करीब 4 बजे से 9 बजे तक यात्रा से बचें। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कोहरा बना रह सकता है, जिससे ठंड ज्यादा महसूस होगी, हालांकि दोपहर में हल्की धूप से कुछ राहत मिलने की संभावना है। एक जनवरी को हल्की बारिश के भी आसार जताए गए हैं, जिससे मौसम में मामूली बदलाव हो सकता है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined