हालात

'आर्थिक सुधार के मोदी सरकार के दावों के बावजूद देश में नहीं बढ़ रहा निवेश, बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी जारी'

सीपीआईएम ने कहा कि साल-दर-साल के आंकड़े बताते हैं कि मैन्युफैक्च रिंग आउटपुट में 5.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। 22 अक्टूबर को औद्योगिक उत्पादन में 4 फीसदी की तेजी से कमी आई जोकि 2 साल से अधिक समय में सबसे कम है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

लेफ्ट ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सीपीआईएम ने कहा आर्थिक सुधार के सरकार द्वारा किए गए सभी प्रचार और दावों के बावजूद, देश की उत्पादक क्षमताओं को बढ़ाने लिए निवेश नहीं बढ़ रहा है।

सीपीआईएम के अनुसार साल-दर-साल के आंकड़े बताते हैं कि मैन्युफैक्च रिंग आउटपुट में गंभीर गिरावट आई है। भारत में उत्पादक क्षमताओं को बढ़ाने लिए निवेश नहीं बढ़ रहा है।

सीएमआईई अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल पर कहा कि इसके बिना न तो रोजगार सृजित होगा। न ही लोगों के पास कुछ खरीदने के लिए पैसे होंगे। शहरी बेरोजगारी 10.09 फीसदी जबकि ग्रामीण इलाकों में 7.44 प्रतिशत है।

Published: undefined

पार्टी के अनुसार औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक अक्टूबर में 129.6 पर रहा, जो सितंबर 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है।

सीपीआईएम ने कहा कि साल-दर-साल के आंकड़े बताते हैं कि मैन्युफैक्च रिंग आउटपुट में 5.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। 22 अक्टूबर को औद्योगिक उत्पादन में 4 फीसदी की तेजी से कमी आई जोकि 2 साल से अधिक समय में सबसे कम है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के डेटा का हवाला देते हुए पार्टी ने कहा बेरोजगारी दर का हाल ये है कि नवंबर के मुकाबले दिसम्बर तक ही तीन फीसदी का उछाल आ गया। बेरोजगारी दर में वृद्धि जारी है।

Published: undefined

सीएमआईई ने सोमवार को जारी अपने बेरोजगारी दर के आंकड़ों में हरियाणा को दिसंबर के महीने में बेरोजगारी की उच्चतम दर 37.4 प्रतिशत, इसके बाद राजस्थान में 28.5 प्रतिशत, दिल्ली में 20.8 प्रतिशत दिखाया है।

देश में बेरोजगारों की संख्या 5 करोड़ को छू रही है। व्यापार मानक के हिसाब से दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर 16 महीने के उच्चतम स्तर 8.30 प्रतिशत पर पहुंच गई। देश की अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined