महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फडणवीस के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।
Published: undefined
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान समेत कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में मौजूद थे।
Published: undefined
बॉलीवुड हस्तियों में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी परिवार के साथ महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी शपथ समारोह में शामिल हुए।
Published: undefined
बीजेपी नीत महायुति सरकार का शपथ समारोह 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आज आजाद मैदान में आयोजित किया गया। आज केवल सीएम और दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इससे पहले कहा था कि मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले शपथ ले लेंगे। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के 132 सीट जीतने के साथ महायुति के घटक दलों- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के पास विधानसभा में कुल 230 सीट हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined