दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आज उस तारीख का ऐलान हुआ है, जब दिल्ली में सांसों का संकट खत्म होगा, दिल्ली कचरा मुक्त होगी, यमुना स्वच्छ-साफ बनेगी और दिल्ली अपराध मुक्त होगी। उन्होंने कहा कि यह बदलाव दिल्ली की जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी को एकपक्षीय मत देने के मतदाताओं के सहयोग से होगा।
Published: undefined
देवेंद्र यादव ने कहा कि आज दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने का ऐलान हुआ है। मुख्यमंत्री आवास को शीशमहल बताते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में उन तारीखों का भी ऐलान हुआ है, जब शीशमहल गरीब जनता के लिए खोला जाएगा। 8 फरवरी को दिल्ली की जागरूक जनता के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस हर दिल्लीवासी की सेवा करेगी और उनकी जरूरत पूरी करेगी, जैसे मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 वर्षों तक की गई थी।
Published: undefined
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने दिल्ली में चुनाव की तारीख की घोषणा होने पर कहा कि 5 फरवरी की घोषणा विधानसभा चुनाव की नहीं, बल्कि दिल्ली के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि 11 वर्षों में बीजेपीऔर आम आदमी पार्टी के आरोप-प्रत्यारोप और मोदी-केजरीवाल के बीच की लड़ाई में जनता पिस रही है। 11 वर्षों में कूड़े के पहाड़, यमुना में प्रदूषित जल बढ़ना, प्रदूषण से सांसों पर संकट, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर संकट से लेकर भ्रष्टाचार इतना बढ़ा कि जनता इनसे छुटकारा चाहती है।
Published: undefined
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि 5 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के कुशासन, भ्रष्टाचार से निजात मिलने के दिन की घोषणा हुई है। कांग्रेस की विश्वसनीयता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी में लोगों का पूर्ण विश्वास है क्योंकि कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा करती है। इसी विश्वास के साथ दिल्ली में 'प्यारी दीदी योजना गारंटी' की घोषणा कर्नाटक में सफल होने के आधार पर की गई है, यह हम दिल्ली में भी करके दिखाएंगे।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता के आधार पर ही जनता वोट करेगी। पंजाब में तीन साल से सरकार होने पर भी अरविंद केजरीवाल ने वहां महिलाओं को अभी तक 1,000 रुपए महीना नहीं दिया। मोदी जी ने 15 लाख देने, काला धन वापस लाने, करोड़ों रोजगार देने और महंगाई कम करने का जो सपना दिखाया, वो सब झूठा निकला। सिर्फ कांग्रेस ही जो वादे करती उन्हें पूरा करती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined