हालात

इथोपिया विमान हादसे के बाद डीजीसीए का बड़ा फैसला, भारत में भी बोइंग 737 मैक्स विमान पर लगा बैन

जर्मनी, ब्रिटेन, नॉर्वे और फ्रांस समेत कई बड़े देश बोइंग विमानों पर पहले ही बैन लगा चुके हैं। मलेशिया ने भी बोइंग विमानों पर बैन लगा चुका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, चीन और सिंगापुर ने भी बोइंग पर अस्थायी रूप से रोक है।

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया 

विश्व के कई देशों में बोइंग विमानों पर रोक लगाए जाने के बाद अब भारत में भी इस पर बैन लगा दिया गया है। इथोपिया हादसे के बाद डीजीसीए ने बोइंग विमानों पर बैन लगाने का फैसला किया है। भारत में स्पाइस जेट के बेड़े में 8 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। स्पाइस के अलावा सिर्फ जेट एयरवेज ही देश में बोइंग 737 मैक्स विमानों का परिचालन करती है।

जर्मनी, ब्रिटेन, नॉर्वे और फ्रांस समेत कई बड़े देश बोइंग विमानों पर पहले ही बैन लगा चुके हैं। मलेशिया ने भी बोइंग विमानों पर बैन लगा चुका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, चीन और सिंगापुर ने भी बोइंग पर अस्थायी रोक लगा रखा है।

Published: 13 Mar 2019, 9:36 AM IST

गौरतलब है कि रविवार को इथोपिया के अदीद अबाबा में एक बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 यात्रियों की मौत हो गई थी। मृतकों में भारतीय नागरिक भी शामिल थे। इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में भी बोइंग विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 189 लोगों की जान चली गई थी। हादसे का शिकार हो रहे बोइंग विमानों पर लगातार बैन लगानी की मांग की जा रही थी। यही वजह है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए डीजीसीए ने भी बोइंग विमानों पर तुरंत बैन लगाने का फैसला किया है। इस बैन के बाद सभी बोइंग विमानों को स्पाइस जेट और जेट एयरवेज के बड़े से बुधवार शाम 4 बजे तक हटा दिया जाएगा और इनका परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

Published: 13 Mar 2019, 9:36 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Mar 2019, 9:36 AM IST

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर