हालात

सेना का अपमान करने वाले डिप्टी सीएम देवड़ा को बर्खास्त करें, नहीं तो बीजेपी-मोदी की सहमति मानी जाएगीः कांग्रेस

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर अगले कुछ घंटों में बीजेपी जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है।

सेना का अपमान करने वाले डिप्टी सीएम देवड़ा को बर्खास्त करें, नहीं तो बीजेपी-मोदी की सहमति मानी जाएगीः कांग्रेस
सेना का अपमान करने वाले डिप्टी सीएम देवड़ा को बर्खास्त करें, नहीं तो बीजेपी-मोदी की सहमति मानी जाएगीः कांग्रेस फोटोः वीडियोग्रैब

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सेना को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यदि देवड़ा को हटाया नहीं जाता है तो यह माना जाएगा कि उनके बयान के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की सहमति है।

Published: undefined

सुप्रिया श्रीनेत ने देवड़ा के बयान से संबंधित एक वीडियो का हवाला दिया जिसमें मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि ‘‘भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।’’ श्रीनेत ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पहले राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है। सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक हैं, ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता।’’

Published: undefined

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है। लेकिन बीजेपी और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं। सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसको किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है।’’

Published: undefined

सुप्रिया ने कहा कि इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा और बीजेपी मूक-दर्शक नहीं बनी रह सकती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुप नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, ‘‘अगर अगले कुछ घंटों में बीजेपी जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दिल्ली उपराज्यपाल के फैसले का बढ़ा विरोध, वकीलों का प्रदर्शन, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने अधिसूचना वापस लेने की मांग की

  • ,
  • UP: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ से लोग बेहाल, घर छोड़ने को मजबूर, कहा- फिर से बदहाल हुए हालात

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: 'गुजरात मॉडल चोरी का मॉडल, सबूत नहीं थे, इसलिए चुप रहे', बिहार में बोले राहुल गांधी

  • ,
  • हिमाचल में भारी बारिश का कहर! स्कूल बंद, सैकड़ों सड़कें ठप, CM सुक्खू ने की केंद्र से विशेष पैकेज की मांग

  • ,
  • 'गुजरात मॉडल आर्थिक नहीं, बल्कि ‘वोट चोरी का मॉडल’, BJP इसे 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आई', राहुल का बड़ा हमला