हालात

बिहार में रंग में भंग! होली के दौरान हमलावरों ने व्यक्ति पर फेंका तेजाब, पीड़ित की मौत

नालंदा जिले के हिल्सा रेंज के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा, ये घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे नाधा गांव में हुई। पीड़ित की पहचान के लिए जांच जारी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

देशभर में होली के जश्न के बीच बिहार के नालंदा जिले में बदमाशों के एक समूह ने एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई।

नालंदा जिले के हिल्सा रेंज के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा, ये घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे नाधा गांव में हुई। पीड़ित की पहचान के लिए जांच जारी है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। हालांकि, वहां जमा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।

Published: undefined

इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस का एक बड़ा दल गांव में डेरा डाले हुए है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी एक ही गांव के हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने उनके घरों पर हमला कर दिया। पुलिस ने संदिग्धों के परिजनों को भी सरेंडर करने के लिए मजबूर करने के लिए उन पर शिकंजा कसा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined