हालात

दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का 'डबल अटैक', विजिबिलिटी हुई कम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। इस घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं सड़कों पर वाहनों की गति भी धीमी हो गई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। अब तापमान में गिरावट के साथ कोहरे और शीतलहर ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। इस घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं सड़कों पर वाहनों की गति भी धीमी हो गई।

Published: undefined

मौसम विभाग का अलर्ट

उत्‍तर-पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में भी 19 और 20 दिसंबर को शीतलहर का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब में 22 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति रहेगी। कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है। वहीं हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी 22 दिसंबर तक कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

Published: undefined

दिल्ली वालों पर ट्रिपल अटैक!

दिल्ली वालों पर ठंड के बाद कोहर की भी मार पड़ी है। इसके अलावा वायु प्रदूषण भी चरम पर है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा। दिल्ली में अगले 3 दिन घना कोहरा देखने को मिलेगा। साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • 'मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद ...', जानें नामांकन के बाद क्या बोले विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: SIR-वोट चोरी पर संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • ,
  • '17986 हलफनामों का हिसाब अब भी बाकी है', अखिलेश ने ‘BJP-चुनाव आयोग-जिलाधिकारी की तिकड़ी’ को फिर घेरा

  • ,
  • राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार, मौमस विभाग ने जारी किया ताजा अलर्ट, रहें सावधान!

  • ,
  • सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद