हालात

DUSU चुनावः छात्र संगठनों ने उम्मीदवारों की घोषणा की, NSUI ने जोसलिन नंदिता चौधरी को बनाया अध्यक्ष पद का दावेदार

परिसर में महिला नेतृत्व के लिए नए सिरे से प्रयास करते हुए दो संगठनों- एनएसयूआई और आइसा-एसएफआई गठबंधन ने डूसू चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए महिलाओं को मैदान में उतारा है।

DUSU चुनाव के लिए छात्र संगठनों ने उम्मीदवारों की घोषणा की (फोटोः विपिन)
DUSU चुनाव के लिए छात्र संगठनों ने उम्मीदवारों की घोषणा की (फोटोः विपिन) फोटोः विपिन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रमुख छात्र संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने 18 सितंबर को होने वाले डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) ने 17 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। एनएसयूआई ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है क्योंकि 2008 के बाद से कोई भी महिला इस पद पर नहीं रही है। एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर और संयुक्त सचिव पद के लिए लवकुश भडाना को उम्मीदवार बनाया है।

Published: undefined

वहीं, आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद के लिए दीपिका झा को मैदान में उतारा है। एबीवीपी ने केंद्रीय पैनल के चारों में से एक पद संयुक्त सचिव के लिए महिला को उम्मीदवार बनाया है।

Published: undefined

वहीं लेफ्ट पार्टियों के छात्र संगठन ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) और ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) गठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।आइसा और एसएफआई ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्रा अंजलि को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। बिहार निवासी अंजलि, महिला सुरक्षा और छात्रावास संबंधी मुद्दों सहित विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रही हैं।

Published: undefined

गठबंधन ने बताया कि जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज से बौद्ध अध्ययन में एमए कर रहे छात्र सोहन कुमार उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। वह छात्र सुविधाओं और मेट्रो रियायतों से जुड़े मुद्दे लगातार उठाते रहे हैं। हिंदू कॉलेज में समाजशास्त्र की तृतीय वर्ष की छात्रा और डूसू चुनाव लड़ने वाली पूर्वोत्तर की पहली आदिवासी महिला उम्मीदवार अभिनंदना सचिव पद के लिए मैदान में होंगी। वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के मुंगेर निवासी अभिषेक कुमार संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

Published: undefined

आइसा-एसएफआई गठबंधन ने कहा कि उनका यह पैनल दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति में धन और बाहुबल के खिलाफ एक अलग आवाज है। एसएफआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से और आइसा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन से संबद्ध है।

परिसर में महिला नेतृत्व के लिए नए सिरे से प्रयास करते हुए, दो संगठनों ने डूसू चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए महिलाओं को मैदान में उतारा है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे और मतगणना 19 सितंबर को की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined