राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार शाम 7.49 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। झटके हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले तक महसूस किए गए। इन झटकों से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और दहशत का माहौल हो गया। हालांकि कहीं से नुकसान की खबर नहीं है।
Published: undefined
लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके थोड़ी देर तक महसूस हुए, जिससे इससे दहशत का माहौल बना गया। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार शाम 7:49 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
Published: undefined
बता दें कि झज्जर, दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया है। एक दिन पहले गुरुवार की सुबह 9:04 बजे दिल्ली और हरियाणा के झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से लोगों में घबराहट फैल गई थी। गुरुवार को आए भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे।
Published: undefined
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है। ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं। ऐसे में, नीचे से निकली ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है, तो भूकंप आता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और झज्जर क्षेत्र में कुछ एक्टिव फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें समय-समय पर हलचल होती रहती है। ये भूगर्भीय गतिविधियां आम हैं, लेकिन इन पर नजर रखना और सतर्क रहना जरूरी है।
Published: undefined