हालात

मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोग, मतपत्र से चुनाव कराए जाएंः खड़गे

खड़गे ने कहा कि जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम ईवीएम को हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने की मांग करते रहेंगे।

मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोगः खड़गे (फोटोः विपिन)
मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है निर्वाचन आयोगः खड़गे (फोटोः विपिन) फोटोः विपिन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को निर्वाचन आयोग पर मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ‘खामियों’ का विषय आयोग के समक्ष उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि मत पत्र से चुनाव कराए जाने चाहिए।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग सरकार के हाथों की कठपुतली बन गया है। आपके पास एक कठपुतली है और आप (प्रधानमंत्री मोदी) दावा करते हैं कि आप चुनाव जीत रहे हैं। आप चुनाव नहीं जीत रहे हैं, आपकी मशीन जीत रही है।’’ उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में खामियां हैं।

Published: undefined

खड़गे ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग से पहले हमने मतपत्र की मांग की थी। क्या उसने यह किया? मोदी जी जो कहते हैं वही आप (आयोग) करते हैं। आप जो मोदी जी के लिए कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने पूरी कोशिश की, कानून के तहत की। अगर सरकार ने ठान लिया है कि जो गलती हो रही है उसे आगे लेकर चलना है और आयोग उन्हीं के इशारे पर चलता है तो इसकी दवा सिर्फ जनता दे सकती है। हम जनता के पास बार-बार जाएंगे। हम लड़ते रहेंगे।’’

Published: undefined

खड़गे ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘जब सारी दुनिया मतपत्र पर चल रही है तो आप क्यों नहीं चल रहे? हमारी मांग है कि मतपत्र से चुनाव कराए जाएं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कई देशों में मत पत्र से चुनाव होते हैं। हम ईवीएम मशीन को हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने की मांग करते रहेंगे।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined