हालात

'सच्चाई छिपा रहा चुनाव आयोग, महाराष्ट्र का चुनाव हुआ चोरी', राहुल गांधी के आरोपों पर गौरव का EC पर वार

गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथ्यों के साथ सवाल रखे, लेकिन आयोग स्पष्ट जवाब देने के बजाय और सबूत मांग रहा है, जिसे मौजूदा परिस्थितियों में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में हेरफेर के लगाए गए आरोपों पर आयोग की प्रतिक्रिया उसकी हिचकिचाहट और बेचैनी को दिखाती है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में गोगोई ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथ्यों के साथ सवाल रखे, लेकिन आयोग स्पष्ट जवाब देने के बजाय और सबूत मांग रहा है, जिसे मौजूदा परिस्थितियों में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Published: undefined

'सच्चाई देश के सामने, आयोग सबूत क्यों मांग रहा है?'

गोगोई ने कहा कि राहुल गांधी ने मतदाता सूची में अनियमितताओं के प्रमाण देश के सामने पेश किए हैं। यदि आयोग के पास इसके विपरीत कोई तथ्य हैं, तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी द्वारा दी गई जानकारी चुनाव आयोग की अपनी वेबसाइट से नहीं ली गई? उनके मुताबिक, आयोग का बार-बार सबूत मांगना सच्चाई छिपाने की कोशिश जैसा है, क्योंकि असलियत पहले ही उजागर हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को गुमराह करने की कोशिश किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगी।

कांग्रेस सांसद ने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष और पारदर्शी रुख अपनाना चाहिए। आधुनिक भारत में एक ऐसा आयोग होना चाहिए जो सभी राजनीतिक दलों के प्रति समान व्यवहार करे और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखे। गोगोई ने मांग की कि आयोग राहुल गांधी के सवालों का स्पष्ट जवाब दे और मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों की निष्पक्ष जांच करे।

Published: undefined

“शाम 5 बजे के बाद वोटिंग में असामान्य बढ़ोतरी”

बता दें कि 7 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का डेटा पेश करते हुए कहा था कि राज्य में धांधली हुई है और 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए। राहुल गांधी के अनुसार, सिर्फ 5 महीनों में लाखों नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हुए, जो बेहद संदिग्ध है।

राहुल गांधी ने कहा था कि मतदान के दिन शाम 5 बजे के बाद वोटिंग में असामान्य रूप से भारी वृद्धि देखी गई। लोकसभा चुनाव में उनके गठबंधन को शानदार जीत मिली थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई, जो सवाल खड़े करती है। राहुल गांधी के मुताबिक, विश्लेषण में पता चला कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़े। उन्होंने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने रखा और एक लेख लिखकर साफ कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined