
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में ‘वोट चोरी’ का खुलासा किए जाने के बाद बीजेपी और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में सिर्फ ‘वोट चोरी’ ही नहीं हुई, बल्कि ‘सरकार की चोरी’ भी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा समेत पूरे देश में मत पत्र से चुनाव कराए जाने चाहिए।
Published: undefined
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हरियाणा में ‘वोट चोरी’ से संबंधित राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलन के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में नतीजों के बाद से यह चर्चा थी कि प्रदेश के लोगों की आवाज दबाई गई है। अब तो बिल्कुल स्पष्ट है कि किस तरह से सरकार की चोरी की गई है।’’
Published: undefined
हुड्डा ने कहा, ‘‘अब तक यही होता था कि जो मतपत्रों की गिनती में जीतता था, वही चुनाव जीतता था। लेकिन पिछली बार उल्टा हुआ।’’ उन्होंने दावा किया कि मतदान के बाद और उसके अगले दिन कुल पड़े वोट के जो आंकड़े बताए गए उनमें करीब छह प्रतिशत का अंतर था। उन्होंने सवाल किया, ‘‘आखिर रातों-रात इतने वोट कैसे बढ़ गए?।’’ उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 15 हजार वोट बढ़ गए थे।
Published: undefined
हुड्डा ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं है और हरियाणा में सिर्फ ‘वोट चोरी’ ही नहीं हुई, बल्कि ‘सरकार की चोरी’ भी हुई है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्राजील की लड़की की तस्वीर के आधार पर फर्जी वोट बनाए गए, ऐसे में ‘बीजेपी’ को ‘ब्राजील जनता पार्टी’ कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पूरे हरियाणा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम', 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन महिला'
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था।
Published: undefined
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया और कहा कि न सिर्फ हरियाणा की सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वैध रूप से पद पर नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार में वैध रूप से नहीं हैं।
इसे भी पढ़ेंः मोदी-शाह का मॉडल, जनसमर्थन नहीं मिले तो मतदाता सूची बदल दो: कांग्रेस
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined