हालात

चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता BJP की स्क्रिप्ट थी, सवालों का जवाब देने में पूरी तरह से विफल रहा EC: विपक्ष

प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि आयोग अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है और बीजेपी इसे विपक्ष पर हमला करने के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने इसे एक स्क्रिप्टेड इवेंट बताया, जो बीजेपी कार्यालय से तैयार किया गया प्रतीत होता है।

नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गु्प्ता (फोटो सौजन्य - चुनाव आयोग)
नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गु्प्ता (फोटो सौजन्य - चुनाव आयोग) 

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग द्वारा किए गए प्रेस क्रॉन्फ्रेंस को बकवास करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देने में पूरी तरह से विफल रहा है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से एफिडेविट मांगने पर सोमवार को कहा, "मुख्य चुनाव आयुक्त ने बीजेपी से यही अनुरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त बीजेपी के साथ कांग्रेस जैसा व्यवहार क्यों नहीं कर रहे हैं? मुझे लगता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस संवैधानिक पद की गरिमा को कमज़ोर किया गया है।"

Published: undefined

डिंपल यादव ने कहा, "अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है। अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफनामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफनामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।"

Published: undefined

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जोरदार पलटवार करते हुए पूरी वार्ता को स्क्रिप्टेड इवेंट करार दिया।

प्रियंका ने कहा कि आयोग की प्रेस वार्ता में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे सिर्फ भाजपा की ओर से दिए गए स्क्रिप्ट को पढ़ रहे थे, क्योंकि इंडिया ब्लॉक ने जो सवाल उठाए, उनके जवाब नहीं मिले हैं। आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के सवालों, जैसे डुप्लीकेट वोटर्स और मल्टीपल आईडी जैसे मुद्दों के कोई ठोस जवाब नहीं दिए गए।

चतुर्वेदी ने दावा किया कि आयोग अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है और बीजेपी इसे विपक्ष पर हमला करने के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने इसे एक स्क्रिप्टेड इवेंट बताया, जो बीजेपी कार्यालय से तैयार किया गया प्रतीत होता है।

Published: undefined

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "यह लोकतंत्र है और देश संविधान से चलेगा। लोकतंत्र में अगर मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता को इस तरह चुनौती देते हैं और बीजेपी की भाषा बोलते हैं, तो जनता भी इस गोदी आयोग को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। चुनाव आयोग बीजेपी आयोग बनकर राजनीति कर रहा है। वे अनुराग ठाकुर पर कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं? चुनाव आयोग बेनकाब हो गया है।"

Published: undefined

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है। हमारे नेता अखिलेश यादव ने 18 हजार वोट कटने की सूचना हलफनामे के साथ दी थी। आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।"

Published: undefined

वहीं कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव आयोग पर निशाना साधाते हुए कहा, "हमने संविधान की शपथ ली है कि देश के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे राहुल गांधी ही चुनाव आयोग हों। आप चुनाव आयोग हैं, आपको उठ रही आवाज़ों की जांच करनी चाहिए थी और सच्चाई सामने लानी चाहिए थी, लेकिन आप उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा हाल कर रहे हैं। गलती आपकी है और आप राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहे हैं, आप हलफनामा दीजिए।"

Published: undefined

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से करीब तीन महीने पहले रविवार को 1300 किलोमीटर की "वोटर आधिकार यात्रा" शुरू की। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए "चुनाव चोरी" करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष इसे सफल नहीं होने देगा।

उन्होंने कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को जोरशोर से उठाया और यह भी कहा कि वह निर्वाचन आयोग में बैठे हुए लोगों से डरने वाले नहीं हैं।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined