हालात

चुनाव आयोग के कामकाज के तरीके से लोकतंत्र को खतरा, विपक्षी दल इस विषय पर एकजुटः कांग्रेस

कांग्रेस महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बुधवार को हुई बैठक की जानकारी देते हुए रमेश ने कहा कि हमने चर्चा की कि किस तरह से चुनाव आयोग को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया गया है, उसकी शक्तियां छीन ली गई हैं।

चुनाव आयोग के कामकाज के तरीके से लोकतंत्र को खतरा, विपक्षी दल इस विषय पर एकजुटः  कांग्रेस
चुनाव आयोग के कामकाज के तरीके से लोकतंत्र को खतरा, विपक्षी दल इस विषय पर एकजुटः कांग्रेस फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में कथित गडबड़ी और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की वर्तमान प्रक्रिया को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के कामकाज के तरीके से देश के लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस विषय पर सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और संसद के वर्तमान बजट सत्र में इन दलों का सामूहिक रुख होगा।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बुधवार को बैठक में विभिन्न विषयों के साथ इस मामले पर विस्तृत चर्चा हुई। रमेश ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। हमने चर्चा की कि किस तरह से चुनाव आयोग को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया गया है, उसकी शक्तियां छीन ली गई हैं और किस तरह से चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची की पूरी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।’’

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि एक के बाद एक विभिन्न राज्यों में लाखों-करोड़ों मतदाता फर्जी तरीके से बना दिए गए हैं, वास्तविक नाम हटा दिये गये हैं। रमेश ने कहा, ‘‘यह हरियाणा में सच था, यह महाराष्ट्र में निश्चित रूप से सच था, यह दिल्ली में भी सच है। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और इस पर हमारी लंबी चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं आज केंद्र सरकार के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई स्थगित हो गई। हम जो भी कदम उठा सकते हैं, उठाते रहेंगे।’’ रमेश ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे गंभीर खतरा अब चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर और इस संदर्भ में है कि इस संस्था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नियंत्रण है।’’

Published: undefined

रमेश ने कहा, ‘‘बाकी सभी पार्टियां हमारे साथ हैं, हमारे सहयोगी दलों में कोई मतभेद नहीं है. हम आने वाले दिनों में जब संसद सत्र फिर से शुरू होगा तो हमारा सामूहिक रुख होगा। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे यूं ही नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह एक बुनियादी मुद्दा है। राजनीतिक दल को मतदाता सूची प्रदान करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। चुनाव आयोग यह रुख अपनाता रहा है कि यह राजनीतिक दल का काम है।’’

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को 2023 के कानून के तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों (ईसी) की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी। अब इस मामले पर मार्च में सुनवाई होने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे