हालात

महाराष्ट्र: पालघर की पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगने से मचा हड़कंप! कई किलोमीटर तक घरों को पहुंचा नुकसान

ये फैक्ट्री डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में मौजूद है। विस्फोट के बाद लगी आग से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक के इलाके में मौजूद घरों में नुकसान होने की खबर सामने आ रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

महाराष्ट्र के पालघर जिले के डहाणू में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भयंकर आग लगी है। आपको बता दें, ये फैक्ट्री डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में मौजूद है। विस्फोट के बाद लगी आग से करीब 10 से 12 किलोमीटर तक के इलाके में मौजूद घरों में नुकसान होने की खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयंकर था कि उसकी आवाज 15 से 20 किमी दूर तक सुनाई दी। वहीं हर तरफ आग का धुआं ही धुआं ही दिखाई दे रहा है। अब तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं।

Published: undefined

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री के भीतर कितने लोग हैं और यह घटना कैसे हुई फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ कर रही है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। वहीं दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं लेकिन रुक-रुक कर हो रहे ब्लास्ट की वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किल हो रही है। फैक्ट्री के पास जाना संभव नहीं हो पा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined