हालात

'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए मशहूर अभिनेता अमोल पालेकर, राहुल बोले- देश की आवाज बुलंद करने के लिए शुक्रिया

मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर रविवार को को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए। राहुल गांधी ने उन्हें धन्यवाद कहा।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia 

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है। इस समय यात्रा महाराष्ट्र से होकर गुजर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अन्य 'भारत यात्रियों' के साथ महाराष्ट्र के भेंडवल से रविवार को पदयात्रा की शुरूआत की और यह पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए नकल पड़ी। 'भारत जोड़ो यात्रा' को अलग-अलग समुदायों और वर्गों का साथ मिल रहा है। बॉलीवुड जगत से जुड़ी हस्तियां भी लगातार पदयात्रा से जुड़कर अपना समर्थन दे रही हैं।

Published: undefined

रविवार को अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर पदयात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसका निर्वहन करने के लिए आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर जी अपनी पत्नी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। देश की आवाज बुलंद करने के लिए आपका धन्यवाद।”

Published: undefined

बीती 7 सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू हुई थी। यात्रा श्रीनगर में खत्म होने से पहले 3,750 किमी की दूरी तय करेगी और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। यह पदयात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश को कवर कर चुकी है। फिलहाल 'भारत जोड़ो यात्रा' महाराष्ट्र से गुजर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined