कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के आंदोलन को लेकर गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि सभी को प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में किसानों के साथ संवाद कर समाधान का रास्ता तैयार करे।
Published: undefined
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करता है, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन, मैं इस बात पर बल देना चाहूंगा कि अगर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहना चाहता है, तो किसी को भी इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी को अपनी बात कहने का हक है। सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में किसानों के साथ संवाद कर समाधान का रास्ता तैयार करे।
Published: undefined
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी समय पहले जब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर बात हुई थी, तो इसे लेकर कमेटी बनाई गई थी और किसानों को यह विश्वास दिलाया गया था कि हम इस दिशा में जल्द ही कदम उठाएंगे। लेकिन, अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “किसानों द्वारा उठाई गई मांगें बिल्कुल उचित है।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने किसानों से शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने और अपनी बात रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों भाइयों से यह कहा गया है कि आप ट्रैक्टर-ट्रॉली में मत आइए, तो किसानों ने भी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि ठीक है, हम ट्रैक्टर-ट्रॉली में नहीं आएंगे। किसान भाई भी सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब सीमा पर लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख स्वर्ण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined