हालात

किसानों की महापंचायत: जंतर-मंतर से सिंघु बॉर्डर तक सुरक्षा कड़ी, कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, इन रास्तों से जानें से बचें

किसान मोर्चा ने धमकी दी है कि जहां उन्हें रोका जाएगा वहीं महापंचायत करेंगे। किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महापंचायत का ऐलान किया है। इसके बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

संयुक्त किसान मोर्चा की आज दिल्ली के जंतर मंतर पर महापंचायत शुरु हो गई है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। किसानों की संख्या को देखते हुए सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए सिंघु बार्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के जंतर मंतर पर भी भारी पुलिस बल तैनात है।

Published: undefined

वहीं किसान मोर्चा ने धमकी दी है कि जहां उन्हें रोका जाएगा वहीं महापंचायत करेंगे। किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महापंचायत का ऐलान किया है। इसके बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

दूसरी ओर महापंचायत में आ रहे किसानों और पुलिस की मुस्तैदी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं। बता दें कि महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली पहुंच रहा है।

पुलिस ने ट्वीट कर वाहन चालकों से किसानों की महापंचायत के कारण टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड, अशोक रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्किल, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग से यात्रा करने से बचने को कहा है.

Published: undefined

किसानों की प्रमुख मांग

  • देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त

  • बिजली बिल 2022 रद्द

  • गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का तत्काल भुगतान

  • लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ

  • अग्निपथ योजना की वापसी

Published: undefined

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाना, जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग महापंचायत के मुद्दों में शामिल हैं।

इसके अलावा, किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, भारत के सभी किसानों की कर्जमाफी, 2022 बिजली बिल रद्द करना, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का तुरंत भुगतान करने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों की वापसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा भुगतान और अग्निपथ योजना आदि मुद्दों को लेकर किसान जुट रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद