हालात

Farmers Protest LIVE: इधर सरकार से चल रही थी बात, उधर गाजीपुर सीमा पर लोक गीत से प्रेरित हो रहे थे किसान

आज जब सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक जारी थी, उस वक्त गाजीपुर सीमा पर जमे किसान पंजाबी लोक गीतों से आंदोलन की धार तेज करने की प्रेरणा ले रहे थे। गाजीपुर सीमा पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हजारों किसान डेरा डाले हुए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इधर सरकार से चल रही थी बात, उधर गाजीपुर सीमा पर लोक गीत से प्रेरित हो रहे थे किसान

आज जब केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक जारी थी, उस वक्त गाजीपुर सीमा पर आंदोलनकारी किसान पंजाबी लोक गीतों से आंदोलन की धार तेज करने की प्रेरणा ले रहे थे। कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हजारों किसान गाजीपुर सीमा पर डेरा डाले हैं।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

वार्ता में नहीं बनी बात तो सरकार ने किसानों से की अपील- आंदोलन वापस लें, सरकार पर रखें भरोसा

किसानों के साथ वार्ता फेल होने के बाद सिंघु, चिल्ला, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर बंद

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ सरकार की आज पांचवें दौर की वार्ता फेल होने के बाद दिल्ली की लगभग सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है। सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, झरोदा समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगने वाले कई सीमाओं को पुलिस ने बंद कर दिया है।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

पटना में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर तेजस्वी यादव समेत 18 नेताओं पर केस दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में आज कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और 18 अन्य लोगों के साथ-साथ 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी नेताओं पर गांधी मैदान के पास बिना इजाजत के विरोध करने पर आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

एमएसपी जारी रहेगा, इससे कोई खतरा नहीं, अगर किसी को संदेह है तो सरकार इसे सुलझाने के लिए तैयार है: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

उम्मीद है की 9 तारीख को 11 बजे कोई न कोई हल आ जाएगा और आंदोलन समाप्त हो जाएगा: नेगोशिएटर हरजीत सिंह ग्रेवाल, BJP

हमारी मांग कानूनों को वापस लेने की है, इसमें संशोधन नहीं चाहिए: किसान नेता

राकेश टिकैत बोले- सरकार ड्राफ्ट तैयार कर हमें देगी, 8 दिसंबर को भारत बंद होगा

9 दिसंबर को एक प्रस्ताव भेजेगी सरकार, हम आपस में चर्चा करेंगे फिर बैठक में जाएंगे: किसान नेता

सरकार और किसान संगठनों के बीच कृषि कानूनों पर अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी

अपनी मांगों पर अड़े हैं किसान, सरकार के सामने- Yes या No प्ले कार्ड लेकर बैठे

सरकार और किसान नेताओं में बात अभी बनी नहीं है। किसान नेता शांत बैठ गए हैं और मंत्री आपस में बात करने के लिए बाहर गए हैं। एक पन्ने पर हां या ना यानी यस या नो लिखकर किसान नेता बैठे हैं। विज्ञान भवन में किसान संगठन के नेता बैठक में मंत्रियों के सामने यस या नो प्ले कार्ड लेकर बैठ गए हैं।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए जालंधर से आ रही खाने पीने की चीजें 

दिल्ली: बैठक में कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील

दिल्ली: उत्तराखंड से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान

दिल्ली: दिलजीत दोसांझ ने सिंहू बॉर्डर पर किसानों को किया संबोधित, बोले- किसानों की बात माने सरकार, पूरा देश उनके साथ

दिल्ली: ब्रेक के बाद सरकार और किसान नेताओं की बैठक फिर शुरू

अगर कनाडा की संसद इस मुद्दे पर चर्चा कर सकती है, तो हमारी संसद ऐसा क्यों नहीं कर सकती: किसान नेता

वार्ता करने पहुंचे किसानों ने फिर नहीं खाया सरकार का खाना, जमीन पर बैठकर खुद की रोटी खाई

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में 5वें दौर की वार्ता जारी है। इस बीच बैठक में 15 मिनट का ब्रेक लिया गया, जिस दौरान किसानों ने एक बार फिर सरकार का खाना खाने से इनकार कर दिया और अपना लाया हुआ खाना वहीं जमीन पर बैठकर खाया।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

यमुना एक्सप्रेस पर किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बैरेकेड तोड़ दिल्ली आने की कर रहे थे कोशिश

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने कुछ किसान प्रदर्शनकारियों को यमुना एक्सप्रेसवे पर हिरासत में ले लिया है। किसान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़कर नोएडा से दिल्ली जा रहे थे।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

पांचवें दौर की वार्ता में सरकार ने किसानों लिखित में बैठक के मिनट्स दिए, लिया गया लंच ब्रेक

आंदोलकारी किसानों और सरकार के बीच वार्ता में 15 मिनट का ब्रेक लिया गया है। इससे पहले सरकार ने किसानों लिखित में बैठक के मिनट्स उपलब्ध कराए।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

विज्ञान भवन में वार्ता जारी, किसानों की सरकार से मांग, पिछली बैठक का लिखित में बिंदुवार दें जवाब

दिल्ली के विज्ञान भवन में 5वें दौर की वार्ता के दौरान किसानों के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार से पिछली बैठक का एक बिंदुवार लिखित उत्तर देने की मांग रखी है। इस पर सरकार ने सहमति व्यक्त की है।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

सरकार नियत को साफ रखे और देश के किसानों की बात माने: राघव चड्डा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने कहा, “रोजाना हम देख रहे हैं कि ये बैठक कर रहे हैं, इतनी सरल मांगे हैं तो रोज बैठक करने का क्या मतलब है। जिस प्रकार से आप रोज बैठक किए जा रहे हैं उससे आपके नियत पर सवाल खड़ा होता है। अपनी नियत को साफ रखें और देश के किसानों की बात मानें।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

सरकार से वार्ता के बीच दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान, आज नहीं बनी बात तो करेंगे संसद का घेराव!

दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार से वार्ता के बीच राजधानी की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि आज अगर सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो वह संसद भवन का घेराव करेंगे। साथ ही किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी ऐलान किया है।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों-सरकार के बीच वार्ता जारी

किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की वार्ता दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो गई है। बैठक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

दिल्लीः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल किसानों के साथ बैठक करने के लिए विज्ञान भवन पहुंचे

दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे

किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, “किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं है। यह कानून किसानों के हित में हैं। जानबूझकर विपक्ष किसानों को भटका रहा है, सरकार बातचीत कर रही है और कोई न कोई मार्ग निकलेगा।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

हम चाहते हैं कि कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लिया जाए: हरजिंदर सिंह टांडा

आजाद किसान संघर्ष समिति के पंजाब प्रमुख हरजिंदर सिंह टांडा ने कहा, “हम चाहते हैं कि कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लिया जाए। अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन पहुंचे किसान, थोड़ी देर में सरकार से होगी वार्ता

सिंघु बॉर्डर से किसान नेताओं की बस दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच गई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज दोपहर 2 बजे किसान नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

किसानों-सरकार के बीच थोड़ी देर में वार्ता, बैठक से निकलेगा हल? सरकार ने दिए बड़े संकेत!

किसानों और सरकार के बीच थोड़ी देर में पांचवें दौर की वार्ता शुरू होगी। बैठक से पहले सरकार ने बड़े संकेत दिए हैं। खबरों के मुताबिक, सरकार किसानों के सामने कृषि कानूनों में कुछ संशोधन की पेशकश कर सकती है। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में विवाद होने पर एसडीएम के बजाय सिविल कोर्ट में जाने की इजाजत देने पर विचार किया जा सकता है। नए कृषि कानून में विवाद को एसडीएम के पास सुलझाने की व्यवस्था है। कोर्ट में जाने का कोई प्रावधान नहीं है।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

धनदाता और अन्नदाता की इस लड़ाई में हम अन्नदाता के साथ खड़े हैं: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

सरकार से वार्ता के लिए सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए किसान

पटना: कृषि कानून के खिलाफ गांधी मैदान में आरजेडी का प्रदर्शन

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "कृषि क़ानून किसान विरोधी हैं, हमारी मांग है कि जो किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहें हैं उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए। हम किसानों की मांगों के साथ हैं।"

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

तमिलनाडु: डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सेलम में कृषि कानूनों के खिलाफ रैली की

तमिलनाडु में डीएमके पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सेलम में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन रैली की।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

सरकार से वार्ता के लिए सिंघु बॉर्डर से किसान दिल्ली के विज्ञान भवन निकले

कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ बात करने के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से रवाना हो गए हैं। एक किसान नेता ने कहा, “यह कानून रद्द करने चाहिए। अगर आज कोई नतीजा नहीं निकलता तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

आज की बैठक में किसानों की शंकाओं को दूर किया जाएगा: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, “केंद्र के साथ आज की बैठक में किसानों की शंकाओं को दूर किया जाएगा। हाल की बैठकों में कुछ मुद्दों को स्पष्ट किया गया था। यह विपक्ष की राजनीति है, वे विरोध को भड़का रहे हैं। बैठक फलदाई होगी और हमें उम्मीद है कि किसान विरोध वापस लेंगे।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी के आवास से रवाना

आंदोलन में शामिल महिला किसान की शक्ति और संकल्प भी भारत के फेमिनिजम का एक पहलू: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आंदोलन में शामिल महिला किसान की शक्ति और संकल्प भी भारत के फेमिनिजम का एक पहलू है। कृषि कानूनों के रद्द होने तक ये डटकर मोदी सरकार के अत्याचारों का सामना कर रही हैं। अपने अधिकार की लड़ाई में उतरीं इन सभी बहनों को नमन।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

दिल्ली: बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड पर किसानों का आंदोलन जारी

किसान क्या चाहता है उसे अनदेखा करना उचित नहीं: एनसीपी नेता नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “केंद्र सरकार की बैठक हो रही है। हमें लगता है कि सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ना होगा। किसानों की मांगों को मानना पड़ेगा। किसान क्या चाहता है उसे अनदेखा करना उचित नहीं है। किसान आंदोलन पूरे देश में फैलता जा रहा है इसलिए सरकार जल्द ही उनकी मांगे पूरी करें।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

किसान बोले- सरकार से आज बैठक में आर-पार की लड़ाई, कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए ही होगी बात

केंद्र सरकार के साथ आज कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा, “आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे

किसानों से आज वार्ता से पहले कृषि मंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री, पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे

आंदोलनकारी किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

आंदोलन कर रहे किसानों के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

किसानों को समर्थन देने के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं। अजय कुमार लल्लू प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

मुझे उम्मीद है किसान सकारात्मक दिशा में सोचेंगे और आंदोलन का रास्ता छोड़ेंगे: केंद्रीय कृषि मंत्री

किसानों से पांचवें दौर की वार्ता से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “मैं आशावान हूं कि निश्चित रूप से किसान सकारात्मक दिशा में सोचेंगे और आंदोलन का रास्ता छोड़ेंगे।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

सरकार से आज बातचीत का आखिरी दिन होगा: किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।"

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

सरकार के साथ आज की बैठक में समाधान निकलने की संभावना: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के संयुक्त सचिव ने कहा, “आज की बैठक में समाधान निकलने की संभावना है लेकिन जैसे सरकार ने कमियों के साथ बिलों को पारित किया उससे उनकी नीतियों पर आज भी हमें शक है। वो शायद कोई फॉर्मूला निकालें, लेकिन फॉर्मूले से बात नहीं बनेगी। इन कानूनों को रद्द किया जाए।”

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

सिंघू बॉर्डर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए भोजन तैयार कर रहा

किसान आंदोलन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आज कृषि मंत्री और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता होगी।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

किसानों ने किया बड़ा ऐलान, कहा- सरकार से आज बातचीत में नहीं बनी बात तो करेंगे संसद का घेराव

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। चिल्ला बॉर्डर पर भी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं। यहां पर एक किसान ने कहा कि आज सरकार से बातचीत में कोई हल नहीं निकला तो संसदा का घेराव करेंगे।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

चीला बॉर्डर: नोएडा से दिल्ली जाने वाली नोएडा लिंक रोड यातायात के लिए बंद

गौतम बुद्ध द्वार के पास किसानों के विरोध के चलते चीला बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली जाने वाली नोएडा लिंक रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर (यूपी-दिल्ली बॉर्डर) गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद

किसान आंदोलन के चलते एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर (यूपी-दिल्ली बॉर्डर) गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद है।

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान, सरकार से 5वें दौर की वार्ता आज

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की समाओं पर देशभर से आए किसान डटे हुए हैं। आज किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की वार्ता होगी। इस बीच किसान संगठनों ने पीएम मोदी का पुतला फूंकने की घोषणा की है। साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया है।

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ आज होने वाली बैठक पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मसला हल हो जाएगा, सरकार हमारी सुनेगी।"

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Dec 2020, 8:36 AM IST