हालात

कोरोना वायरस का डर: CBSE के बाद ICSE बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित, जानें कौन-कौन एग्जाम हुए रद्द

कोरोना वायरस के चलते आईसीएसई बोर्ड ने भी सीबीएसई की तरह परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। आईसीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। यह परीक्षाएं समीक्षा के उपरांत 31 मार्च के बाद कराई जाएंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस के बढ़े प्रभाव को देखते हुए और इसके प्रसार को रोकने के लिए आईसीएसआई बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। बता दें, शिड्यूल के मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलनी थी। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 30 मार्च के बीच होनी थी।

Published: undefined

इससे पहले बुधवार को सीबीएसई ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की जारी परीक्षाएं बुधवार को 31 मार्च तक स्थगित कर दीं। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, “भारत और विदेश में सीबीएसई की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं और इसे स्थिति के आकलन के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा।”उन्होंने कहा, “जारी मूल्यांकन कार्य भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा।”

Published: undefined

इसके अलावा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2020 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा स्थगित कर दिया गया है। आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा बुधवार को कोरोनावायरस को देखते हुए स्थगित कर दी गई। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा जेईई-मेन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तिथि का निर्धारण बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई टकराव न हो। एनटीए (जेईई) मेन 2020 परीक्षा पहले 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी। पहला जेईई (मेन) 2020 जनवरी 2020 में आयोजित किया गया था जबकि दूसरा अप्रैल, 2020 में आयोजित किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल