
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सोमवार को 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी जान पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी चिंता के कारण गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान श्यामल कुमार साहा के रूप में हुई है, जो ताहिरपुर थानाक्षेत्र के कृष्णचकपुर मंडलपारा के निवासी थे।
Published: undefined
पुलिस ने कहा, ‘‘परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि 2002 की मतदाता सूची में नाम नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद से श्यामल ने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज़ थे। हमें मौत की जानकारी मिली है, लेकिन परिवार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी गयी है।’’
पुलिस के मुताबिक जांच से पता चला कि मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और संपत्ति के कागज़ात समेत सभी वैध दस्तावेज होने के बावजूद श्यामल मतदाता सूची के एसआईआर की घोषणा के बाद से ही डरे हुए थे। उनकी पत्नी ने बताया, ‘‘वह मुश्किल से खाते थे और लगातार चिंतित रहते थे।।’’
Published: undefined
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और पंचायत सदस्यों ने श्यामल के परिवार से मुलाकात की। श्यामल फेरीवाले थे। पश्चिम बंगाल में 23 वर्षों के अंतराल के बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जारी है। राज्य में पिछला एसआईआर 2002 में हुआ था।
पुलिस के अनुसार, एसआईआर की घोषणा के बाद से, ‘‘मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से बाहर किये जाने के डर से’’ पश्चिम बंगाल में कई लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया से उत्पन्न घबराहट ने कई लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined